बिहार में करंट लगने से एसएसबी के तीन कर्मियों की मौत

by sadmin

पटना | बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तीन कर्मियों की मौत हो गई। इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल के नौ अन्य कर्मी भी घायल हो गए। सुपौल के पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने कहा कि एसएसबी कर्मियों के एक हाई टेंशन तार के संपर्क में आने के बाद हताहत हुए। वे बीरपुर में एसएसबी की 45वीं बटालियन में तैनात थे। एसएसबी की 45वीं बटालियन के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त 12 जवानों की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। घायल कर्मियों ने बाद में बीरपुर में बटालियन कार्यालय से संपर्क किया, जिसके बाद उनके सहयोगी मदद और सहायता के लिए मौके पर पहुंचे। एक अधिकारी ने कहा, “हमारे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमने उन्हें बचा लिया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चार की हालत गंभीर है।”

Related Articles

Leave a Comment