20 साल की मालविका बंसोड़ की साइना पर सनसनीखेज जीत

by sadmin

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 से बाहर हो गईं। 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से हराया।

मालविका बंसोड़ की सायना पर सनसनीखेज जीत- शीर्ष वरीय पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत सहित सात भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होकर इंडिया ओपन से बाहर हो जाने के बीच चौथी सीड साइना नेहवाल को गुरूवार को दूसरे दौर में मालविका बंसोड़ से लगातार गेमों में हारकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।

20 साल की मालविका ने साइना को महिला एकल के दूसरे दौर में 34 मिनट में 21-17 21-9 से हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस बीच महिला वर्ग में टॉप सीड पीवी सिंधू ने हमवतन इरा शर्मा को मात्र 30 मिनट में 21-10 21-10 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सिंधू का क्वार्टरफाइनल में अपने देश की अश्मिता चालिहा से मुकाबला होगा, जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में फ़्रांस की येले होएक्स को 30 मिनट में 21-17 21-14 से हरा दिया।

Related Articles

Leave a Comment