कोरिया : संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव द्वारा 11 जनवरी को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में मनरेगा अभिसरण एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत 2 करोड़ 84 लाख 70 हजार रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू तथा जनपद सदस्य श्री बिहारीलाल राजवाड़े, श्री कमलकांत साहू, श्री रमाशंकर साहू एवं श्री संतोष कुमार सारथी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच व सचिव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि शासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने की दिशा में सशक्त प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही जनता की ज़रूरत के अनुरूप एवं हित में बेहतर व गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।
भूमिपूजन हुए कार्यों में मनरेगा व अभिशरण अंतर्गत स्वीकृत स्वयं सहायता समूह हेतु मुर्गी शेड निर्माण हेतु 31 लाख 86 हजार रूपये, मशरूम शेड निर्माण हेतु 29 लाख 55 हजार रूपये, बकरी शेड निर्माण हेतु 72 लाख 58 हजार रूपये, सरभोका में मेन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 12 लाख 90 हजार रूपये, इंटरलाकिंग पेवर ब्लाक सड़क निर्माण कार्य मेन रोड से सामुदायिक भवन नरसिंहपुर तक मोदीपारा 2 लाख 70 हजार रूपये, 980 मीटर हेतु रेल्वे क्रासिंग से जामझरिया तक मिट्टी सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 हजार 100 मीटर मेनरोड से रेल्वे क्रासिंग ग्राम पंचायत महोरा 27 लाख 74 हजार रूपये की राशि के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इसी तरह सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत अंगा हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत आमापारा हेतु 7 लाख 20 हजार रूपये, सीसी नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत जनकपुर हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, सीसी नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत सोरगा हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कटकोना हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत महोरा हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत डबरीपारा हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भांडी हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये राशि के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
58
previous post