रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में धरमजयगढ़ के विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से धरमजयगढ़ क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्याें को लेकर चर्चा की और मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल से धरमजयगढ़ क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों को धान एवं बारदाने के मूल्य के भुगतान के साथ ही कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को धरमजयगढ़ के हाटी में राठिया, चंद्रवंशी एवं कंवर समाज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर सर्वश्री जगदीश राठिया, विद्या सिंह राठिया, दिनेेश्वर राठिया सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से धरमजयगढ़ क्षेत्र के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात : विकास एवं निर्माण कार्याें के संबंध में ज्ञापन सौंपा
by sadmin
109