जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 5 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे सध्या 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से स्वतंत्र माईक्रोफाईन प्रायवेट लिमिटेड के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वतंत्र माईक्रोफाईन प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेनी फिल्ड ऑफिसर में शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, रिटेल में 10वीं उत्तीर्ण तथा किसान मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के मेसन में 8वी उत्तीर्ण और एक्टोमोटिव में शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नवा रायपुर में आज भर्ती – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 31 दिसम्बर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एस.जी.एस. लिमिटेड, रायपुर द्वारा आठवीं से स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती मार्केटिंग मैनेजर, सिक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाईजर एवं एजेंट के कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 7 हजार से 12 हजार प्रतिमाह के वेतनमान दिया जाएगा। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।