46
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के नेतृत्व में माहरा समाज बस्तर संभाग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी लोगों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से माहरा समाज की समस्याओं के निदान के लिए शासन स्तर पर उनके द्वारा की जा रही पहल के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को समाज की ओर से ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर माहरा समाज के बस्तर संभाग के अध्यक्ष श्री शामू कश्यप, संरक्षक श्री रामनाग, उपाध्यक्ष श्री राजेश नारा, श्री लक्ष्मीनाथ नागेश, श्री भरत चालकी सहित श्री रविन्द्र नागवंशी एवं दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बस्तर जिले से आए अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।