कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को जिले के विभिन्न गांवो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इनमे विकसखण्ड बेरला के ग्राम पतोरा, रेवे, बेरला मे टीकाकरण कार्य एवं ग्राम कुम्ही मे धान खरीदी केन्द्र, विकासखण्ड नवगढ़ के ग्राम भीमपुरी मे टीकाकरण महाभियान के तहत टीकाकरण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने टीकाकरण केन्द्र मे आने वाले नागरिकों को टीकाकरण के प्रति अपने परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोंगो को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। टीका लगने के बाद हम यह न समझें की हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। धान खरीदी केन्द्रों मे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बेमौशम बारिश को ध्यान मे रखते हुए धान को सुरक्षित रखने के लिए कैप कव्हर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
56
previous post