Mukesh Ambani Retirement Plan: करीब बीस साल से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कमान संभाल रहे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जल्दी ही रिटायर होने वाले हैं. इस बात के कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे, अब भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने खुद सामने से इसके संकेत दिए हैं. आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की लीडरशिप में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम फैमिली डे फंक्शन (Reliance Family Day Function) में इस बारे में संकेत दिए गए. मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम में मंगलवार को कहा कि अब नई पीढ़ी लीडरशिप की जिम्मेदारियों के लिए तैयार है. हमें उन्हें गाइड करना चाहिए, उन्हें सक्षम बनाना चाहिए और उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए. हमें आराम से बैठकर नई पीढ़ी को हमसे बेहतर परफॉर्म करते देखना चाहिए और उनकी सराहना करनी चाहिए.
संपत्ति के बंटवारे की बनाई जा रही स्कीम इस साल अगस्त में पहली बार ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मुकेश अंबानी रिटायरमेंट की तैयारी (Mukesh Ambani Succession Plan) कर रहे हैं. तेल से लेकर रिटेल तक फैले विशाल कारोबारी साम्राज्य को किस तरह बांटा जाए और किसे क्या जिम्मेदारियां दी जाए, यह तय करने के लिए फैमिली काउंसिल बनाने की योजना चल रही थी. यह काउंसिल को तय करना है कि हर किसी को बराबर जिम्मेदारी और प्रतिनिधित्व मिले. हालांकि तब रिलायंस ने इन खबरों का खंडन किया था.
धीरूभाई के निधन के बाद लंबा चला था बंटवारे का विवाद
मुकेश अंबानी अपने पिता के 2002 में निधन के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बनने के बाद भारतीय कॉरपोरेट जगत का साबका सबसे बुरे पारिवारिक विवादों में से एक से पड़ा था. मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबा विवाद चला था. इसे लेकर सार्वजनिक बयानबाजियां भी हुई थीं, जिन्हें बाद में मां कोकिलाबेन अंबानी (Kokilaben Ambani) की दखल से सुलटाया जा सका था. मुकेश अंबानी अब नई पीढ़ी को जिम्मा सौंपते वक्त ऐसे किसी भी विवाद की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहते हैं.
पिता धीरूभाई से की तीनों बच्चों की तुलना
कार्यक्रम में उन्होंने दोनों बेटों आकाश अंबानी (Akash Ambani), अनंत अंबानी (Anant Ambani) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि तीनों अगली पीढ़ी के लीडर हैं, इसपर उन्हें कोई संदेह नहीं है. ये तीनों रिलायंस को और ऊंचाई पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं हर दिन रिलायंस के प्रति तीनों का पैशन, कमिटमेंट और डिवोशन महसूस करता हूं. भारत की प्रगति में योगदान करने और लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो जुनून मेरे पिता में थी, मैं उसे इन तीनों में देख पाता हूं.”
एक साल में एक लाख लोगों को दी नौकरी
अंबानी ने इस मौके पर कंपनी के बिजनेस की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे रिलायंस एक टेक्सटाइल कंपनी के तौर पर शुरू हुई और आज एनर्जी बिजनेस में बड़ा हिस्सा रखती है. अंबानी ने कहा कि रिलायंस आने वाले समय में क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनेगी. उन्होंने पिछले एक साल में रोजगार के करीब एक लाख मौके बनाने का भी दावा किया. अंबानी ने कहा कि इस एक साल में रिलायंस ने करीब 10 लाख छोटे दुकानदारों को अपने साथ जोड़ा है.