वैज्ञानिकों (Scientists) ने शरीर का एक ऐसा हिस्सा खोज निकाला है. जिसका जिक्र आज से पहले कभी नहीं हुआ था. यह हिस्सा जबड़े की मास्सेटर मांसपेशियों (Masseter Muscle) की एक गहरी परत के अंदर मिला है. बता दें कि मास्सेटर मांसपेशी ही जबड़े के निचले हिस्से को ऊपर उठाती है और खाने को चबाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मॉडर्न एनाटॉमी टेक्स्ट बुक में मास्सेटर की दो परतों का उल्लेख है. इसमें एक गहरी और एक सतही परत है.
रिसर्च में मिले चौंकाने वाले परिणाम
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, इस खोज को साइंस जर्नल एनल्स ऑफ एनटॉमी के ऑनलाइन एडिशन में प्रकाशित किया गया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि उनकी टीम ने ऐतिहासिक ग्रंथों में लिखी जबड़े की मांसपेशियों में छिपे अंग को खोजने के लिए अपनी स्टडी शुरू की थी. ऐसा करने के लिए उन्होंने 12 इंसानी शवों को फॉर्मलाडेहाइड में संरक्षित किया. जब वैज्ञानिकों ने बॉडी के सिर का अध्ययन किया तो उन्हें चौंकाने वाले परिणाम मिले. उन्हें प्राचीन ग्रंथों में उल्लेखित जगह से दूर शरीर का एक अलग हिस्सा दिखाई दिया.