घरों में खाने बनाने वाली महिला की चुनाव में चमकी किस्मत, अब बनी पार्षद

by sadmin

दुर्ग। जिले के चार निकायों भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा और जामुल में गुरुवार को पार्षदों का निर्वाचन हुआ। चुनाव के दौरान रिसाली निगम के वार्ड 4 रुआबांधा पूर्व से ममता यादव पार्षद पद पर चुनाव जीत गई हैं। उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा था। ममता यादव राजनीति में प्रवेश करने के पूर्व घरों में खाना बनाने काम करती हैं। जामुल में मां-बेटी चुनाव जीत गई हैं, वहीं चरोदा में पति-पत्नी में पत्नी ही चुनाव जीत पाईं।

ममता यादव के पति ललित यादव ने बताया कि 24 साल पहले शादी के बाद रुआबांधा आई। 9वीं तक पढ़ाई की है। स्वभाव से स्वाभिमानी होने की वजह से खाली बैठना उसे गवारा नहीं था। लिहाजा गांव से ही परिचित और भिलाई सेक्टर 10 में रहने वाले शर्मा परिवार के यहां खाना बनाने का काम करने लगी। पिछले 24 साल से वे इस घर में खाना बनाने व अन्य छोटे-मोटे काम कर रही हैं। चार साल पहले मितानिन के काम के लिए भी उसका चयन हो गया। उसके बाद भी वह खाना बनाने का काम नहीं छोड़ा। हालांकि इसकी वजह से शर्मा परिवार के साथ घरेलू संबंध होना भी रहा।

Related Articles

Leave a Comment