स्वाथ्य अमले के साथ रात्रिकालीन मार्केट क्षेत्र सफाई व्यवस्था देखने पहुँचे महापौर,गली-गली घूमकर देखी सफाई व्यवस्था

by sadmin

दुर्ग / नगर पालिक निगम रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक महापौर धीरज बाकलीवाल स्वाथ्य अमले के साथ सफाई व्यवस्था का  निरीक्षण एवं रात्रिकालीन इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र सफाई व्यवस्था देखने पहुँचे आम नागरिकों को बेहतर साफ सफाई व स्वस्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु इंद्रिरा मार्केट पार्किंग से शुरुवात की दुकान-दुकान जाकर लोगो कहा कि दुकान से निकलने वाले कचरे को दुकान के बाहर सड़क पर फेंके, कचरा को एकत्रित करके निगम की गाड़ी को दे, आज व्यपारियो को समझाइश दी गई अगर कचरा दोबारा बाहर फेके देखे जाने पर जुर्माना की कार्रवाही की जाएगी।

दुकानदारो के बीच पहुँचकर महापौर ने व्यपारियो समेत नागरिको को स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2021 में निरन्तर गीला-सूखा कचरा अलग अलग एकत्रित कर निगम को सहयोग देने पर शहर की जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा स्वच्छ्ता के क्षेत्र में जनभागीदारी से ही और बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते है पर्यावरणीय दृष्टि से स्वच्छ्ता के विभिन्न पहलुओं पर सभी को मिलकर कार्य करना है दुर्ग अपना घर है इस घर को हमे स्वच्छ बनाए रखना है और आने वाले 2022 में दुर्ग शहर को पूरे प्रदेश में नंबर 1 लाना है।इस मौके पर विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोबिया,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,स्वच्छ्ता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,इलियास चौहान मौजूद थे।महापौर धीरज बाकलीवाल इंद्रिरा मार्केट पार्किंग होते हुए सब्जी बाजार के फूल मार्केट हटरी बाजार एरिया पांच कंडील बाम्हण पारा हटरी बाजार चावल लाइन समेत मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Comment