वॉशिंगटन । पूरी दुनिया ने कोरोना वायरस का दंश झेला है और अब ओमीक्रोन वेरिएंट ने अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ दिया है। ताजा अनुमानों के मुताबिक अमेरिका में आ रहे कुल कोरोना मामलों में से 73 प्रतिशत ओमीक्रोन के हैं। यह पिछले हफ्ते मात्र 3 फीसदी ही था। ओमीक्रोन का तेजी से बढ़ता संक्रमण अब पूरे अमेरिका में फैल गया है। अमेरिका के सीडीसी ने कहा कि अब देश में डेल्टा वेरिएंट के मामले केवल 27 फीसदी ही हैं।
अमेरिका में ओमीक्रोन के बढ़ते कहर से यह डर सताने लगा है कि तेजी से बढ़ता यह वेरिएंट अमेरिका के स्वास्थ्य सिस्टम भारी दबाव ला सकता है। अभी तक जो साक्ष्य आए हैं, उससे पता चला है कि ओमीक्रोन उतना जानलेवा नहीं है जितना कि डेल्टा वेरिएंट था। हालांकि ओमीक्रोन वायरस के प्रसार से हॉस्पिटल बीमार मरीजों से भर सकते हैं। अमेरिका के सीडीसी ने कहा कि ओमीक्रोन की वजह से आई तेजी अपेक्षित है और यह कुछ उसी तरह से है जैसे दुनिया के अन्य हिस्सों में भी है।
न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और वॉशिंगटन में ओमीक्रोन के मामले 90 फीसदी को पार कर गए हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में तेजी से फैल रहा है। इससे जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं या कोरोना महामारी से उबर चुके हैं, उनके अंदर भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस अधनोम ने कहा, ‘इस बात के अब लगातार साक्ष्य हैं कि ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में तेजी से फैल रहा है।’
ओमिक्रॉन देश भर में तेजी से फैल रहा है और सोमवार तक कम से कम 48 अमेरिकी राज्यों में पाया गया है। देश में पहला मामला 1 दिसंबर को कैलिफोर्निया में पाया गया था। ओमिक्रॉन वैरिएंट की संक्रामकता और प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने की इसकी संभावित क्षमता ने पूरे देश में चिंता पैदा कर दी है। संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 मामलों, मौतों और अस्पताल में भर्ती होने का सिलसिला जारी रहा, जिससे खेल और लाइव कॉन्सर्ट सहित बड़े आयोजन रद्द कर दिए गए।
कॉलेजों ने छात्रों को पहले घर वापस जाने के लिए शेष सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन कक्षाओं और परीक्षाओं में स्थानांतरित कर दिया है। सीडीसी के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि देश में प्रतिदिन औसतन लगभग 130,000 नए मामले सामने आ रहे हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। सीडीसी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, दैनिक मौतों का सात दिन का औसत लगभग 1,180 है, जो पिछले सप्ताह से 8.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नए संक्रमण के मामलों भी लोगों को छुट्टियों के लिए उड़ान भरने से नहीं रोक सके। अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने लगातार चौथे दिन 20 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की है।