दुर्ग / जिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शहर विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप प्रशासन की पहल पर नगर पालिक निगम के 60 वार्डों में चले टीकाकरण महाअभियान में कुल 12555 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जिसकी जानकारी देते हुए निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया की इस उपलब्धि को हासिल करने में स्वास्थ्य अमला व निगम के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही जिन्होंने घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाया और इनके संयुक्त प्रयास से 1 दिन में 12555 लोगों को कोरोना का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जा सका निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी महाअभियान को सफल बनाने मैं अपना अमूल्य योगदान देने वाले निगम कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपना धन्यवाद अदा किया और शहरवासियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी है वे अब अपने आसपास के ऐसे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें जो इस महाअभियान के बाद भी वैक्सीन लगाने से छूट गए हैं उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष तक के समस्त लोगों को वैक्सीन लगाया जाना अनिवार्य है ताकि जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। और यह तभी संभव है जब शहर का प्रत्येक नागरिक इस वैश्विक महामारी से निपटने अपना योगदान सुनिश्चित करें और अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए उन्हें प्रेरित करें उन्होंने टीकाकरण महा अभियान में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों के प्रति अपना आभार प्रेषित किया।
31