Omicron का कहर: ब्रिटेन के अस्पतालों में बढ़ रहे संक्रमित, फुल स्पीड में संक्रमण के कारण इमरजेंसी जैसे हालात, जानें भारत के हालत

by sadmin

नई दिल्ली: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. यहां ओमिक्रॉन के अब तक करीब 5000 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रॉन इतनी तेजी से फैल रहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सकती है. ऐसे में कोरोनो वायरस प्रतिबंधों को और कड़े करने और बूस्टर वैक्सीन शॉट्स में तेजी लाने का वक्त है. उधर, भारत में भी कोरोना के 61 मामले सामने आ चुके हैं.

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59610 केस सामने आए. यह 9 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. वहीं, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 150 से ज्यादा मौतें हुईं. यहां कोरोना से संक्रमित हर रोज करीब 811 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं. अभी ब्रिटेन के अस्पतालों में 7,400 मरीज भर्ती हैं. हालांकि, जनवरी की तुलना में इसमें कमी आई है. उस वक्त 39000 लोग अस्पताल में भर्ती थे. अभी ओमिक्रॉन से संक्रमित सिर्फ 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ओमिक्रॉन संक्रामक है. हालांकि, अभी तक यह अन्य वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर साबित हुआ है. लेकिन अगर यह अनियंत्रित हो जाता है, तो अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. उधर, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में सभी वयस्कों को दिसंबर के आखिरी तक बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. इतना ही नहीं अब यूके स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन में तेजी लाने के लिए उस 15 मिनट के ऑब्जर्वेशन पीरियड को भी खत्म कर दिया. दरअसल, ब्रिटेन में फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन लेने के बाद किसी शख्स को 15 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन पीरियड में रखा जाता है.

भारत में क्या है स्थिति? भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 61 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. नोएडा में विदेश से आए 5 लोग कोरोना संक्रमित

नोएडा में विदेश से आए 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि दो परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से एक परिवार इंग्लैंड और दूसरा सिंगापुर से लौटा है. विदेश से करीब 4729 यात्री अब तक नोएडा वापस आए हैं. इनमें से करीब 2600 यात्रियों को ट्रैक किया जा चुका है. जबकि 1100 ट्रैवलर हाई रिस्क कंट्री से आए हैं. WHO ने दी चेतावनी डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 77 देशों ने अब तक ओमिक्रॉन के केसों की पुष्टि की है. वास्तविकता यह है कि ओमिक्रॉन इससे भी ज्यादा देशों में है. भले ही इसका अभी तक पता नहीं चला हो. ओमिक्रॉन उस दर से फैल रहा है, जिसे हमने पिछले किसी वैरिएंट के साथ नहीं देखा. OMICRON का प्रसार शुरुआत से अब तक अपनाए गए सभी उपायों से ही रोका जा सकता है. इसे बहुत जल्द गंभीरता से लागू करना चाहिए. अकेले वैक्सीन से कोई देश इस संकट से बाहर नहीं निकल पाएगा. दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर, लगाए गए प्रतिबंध दक्षिण कोरिया में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां पछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,850 मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में 70 लोगों की मौत हो गई. अब तक दक्षिण कोरिया में कोरोना से 4456 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 964 मरीजों की हालत गंभीर है. बढ़ते हुए कोरोना के केसों को देखते हुए दक्षिण कोरिया में सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा ऑफिस के समय को भी घटाया गया है.

Related Articles

Leave a Comment