दुर्ग / नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड की पार्षद मती नजहत परवीन के पार्षद निधि 2 लाख से वाचनालय भवन में विद्यार्थियों के बैठने के लिये बीआईपी चेयर 6 और विद्यार्थियों के लिए 50 चेयर फर्नीचर की व्यवस्था की गई जिसका शुभारंभ किया गया। जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा व पूर्व पार्षद अलताफ अहमद,अखिलेश अग्रवाल,दिलीप इंगले,एवं सुराना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी आर भवनानी के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सुराना कॉलेज के प्रोफेसर डॉ किरण तिवारी डॉ भावना वर्मा, डॉ आयशा अहमद, डॉक्टर दुर्गा शुक्ला,फरहा खान,भावना यादव, प्राची मैडम,शिवाकांत तिवारी, पाशी अली, योगेश देशमुख, पूजा मल्होत्रा,रानी शुक्ला, प्रमोद तिवारी सहित शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।जनसंपर्क विभाग राजू बक्शी।
291