बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज दासगुप्ता ने लोगों से की अपील कहा कोविड केयर में करें सहयोग और बरतें सावधानी

by sadmin

भिलाई। कोविड के नए वेरिएंट से भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन अभी से चौकन्ना हो गया है। कोविड संबंधी तैयारियों की समीक्षा। इस संदर्भ में गुरूवार 9 दिसंबर को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से कोविड टास्क फोर्स की बैठक लेकर कोविड नियंत्रण के तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही टीकाकरण तथा अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण वीडियो कान्फ्रेंसिग में संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण तथा सेफी के चेयरमेन व ओए बीएसपी के अध्यक्ष एन के बंछोर सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
बीएसपी के मेडिकल टीम ने जहां कोविड संबंधी तैयारियों की जानकारी उपलब्ध करायी वहीं जम्बो कोविड केयर सेंटर के सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। बीएसपी द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान की भी जानकारी साझा की गई और लोगों से सुरक्षित रहने हेतु अधिक से अधिक टीकाकरण करने की अपील की गई। साथ ही कार्मिकों, अधिकारियों तथा ठेका श्रमिकों से दोनों डोज लगाने का भी आग्रह किया गया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र बिरादरी से अपील करते हुए कहा कि टीका ही बचाव है अत: कोविड से बचने हेतु संयंत्र बिरादरी के प्रत्येक सदस्य को टीका के दोनों डोज लगवा लेना चाहिए। जिससे वे स्वयं भी सुरक्षित रहे और अपने साथियों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करें।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र बिरादरी व उनके परिजनों से कोविड नियंत्रण में सहयोग करने की अपील करते हुए सभी नागरिकों से अपील है कि वे कोविड के टीके का दोनों डोज अवश्य लगवायें। टीका लगाने के बाद भी मास्क का निरन्तर प्रयोग करें। साबुन से हाथ धोयें। सामाजिक दूरी बनायें रखें। आवश्यक होने पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा विवाह आदि जैसे बड़े कार्यक्रमों में जाने से बचें। स्वयं कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करें। अन्य लोगों को भी कोविड प्रोटोकाल फॉलो करने हेतु प्रेरित करें। अगर किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो कोविड की जांच अवश्य करायें। मुझे कोविड नहीं हो सकता जैसे मिथकों व अति आत्मविश्वास से बचें। कई लोग मास्क सही ढंग से नहीं लगाते हैं, मास्क नाक के नीचे लगाते हैं। कृपया सहीं ढंग से मास्क लगायें, जिसमें नाक व मूंह पूरी तरह से ढका रहे। संयंत्र बिरादरी और यहां के लोगों को श्री दासगुप्ता ने ये सभी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी कार्मिकों व नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपका जीवन अमूल्य है इसलिये सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करें। आज कोविड से बचाव में हमारी सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है। सुझाये गये सभी उपायों का कड़ाई से पालन करें। लक्षण दिखाई देने से टेस्ट करवाये और चिकित्सकीय सलाह से ही इलाज प्रारंभ करें।

Related Articles

Leave a Comment