64
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवँ योजना प्राधिकरण के शासी निकाय की बैठक शुरू। इस अवसर पर वन एवँ जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. रेणु जी. पिल्ले,अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगइ डी., पंचायत विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवँ वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्य प्राणी ) पी. व्ही. नरसिंह राव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैम्पा व्ही. श्रीनिवास राव सहित अधिकारीगण भी उपस्थित हैं।