इजराइल ने गाजा की ओर बनाई 65 KM लंबी हाईटेक लोहे की दीवार, पलक झपकते ही खत्मर होंगे दुश्मजन

by sadmin

इजराइल (Israel) की गाजा में हमास के साथ लंबे वक्त से जंग जारी है. हमास के हमलों को रोकने के लिए इजराइल ने 65 किमी लंबी ‘लोहे की दीवार’ बनाने का काम पूरा कर लिया है. यह हाईटेक दीवार अंडरग्राउंड सेंसर, रेडार और कैमरों से लैस है. गाजा की ओर से इस दीवार को पार करने की कोशिश करने पर दुश्‍मन इजराइली सुरक्षा बलों की निगाह में आ जाएंगे. पलक झपकते ही उनका खात्‍मा कर दिया जाएगा

इजराइल इसे बैरियर बता रहा है, जिसे करीब साढ़े तीन साल के निर्माण के बाद पूरा किया गया है. इजराइल ने साल 2007 में गाजा में हमास के शासन के आने के बाद से ही ब्‍लॉकेड कर रखा है. इसके तहत सामानों और लोगों के आने जाने पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं. गाजा शहर में करीब 20 लाख लोग रहते हैं और उन्‍हें इन इजराइली प्रतिबंधों के साथ गुजरना होता है. इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि 65 किलोमीटर लंबा ‘बैरियर’ का काम पूरा कर लिया गया है

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसमें सेंसर के साथ अंडरग्राउंड बैरियर, 6 मीटर ऊंची स्‍मार्ट बाड़, रेडार, कैमरा और समुद्री निगरानी सिस्‍टम भी शामिल है. इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गांट्ज ने कहा कि यह ढांचा दक्षिणी इजराइल के लोगों और आतंकी संगठन हमास के बीच लोहे की दीवार की तरह से काम करेगा. इजराइल ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि हमास के लोग गाजा से सुरंगों के जरिए इजराइली इलाके में घुसपैठ करके हमले कर सकते हैं. गांट्ज ने कहा कि यह बैरियर इजराइली नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराएगा. इजरायल ने वेस्‍ट बैंक इलाके में भी इसी तरह की दीवार बनाई हुई है

Related Articles

Leave a Comment