महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र में महिलाओं को बीसी खिलाने के नाम पर एक युवती ने लाखों रुपए की ठगी कर ली है। महिलाओं को जब ठगी का एहसास हुआ तो इसकी लिखित शिकायत बसना थाने में दर्ज कराई गई। श्वेता वैष्णव की शिकायत के मुताबिक फरवरी 2021 में भाग्यवंती पटेल उर्फ भावना पटेल निवासी बाराडोली जोगीदादर ने बीसी खिलाने के नाम पर सोशल मीडिया में महिलाओं का एक ग्रुप बनाया। इसमें कई महिलाओं को जोड़ा गया। इसी ग्रुप में श्वेता वैष्णव को भी जोड़ा गया।
बीसी खिलाने के नाम पर 10 हजार रुपए प्रतिमाह लिया गया। साथ ही कई लोगों से 30-30 हजार रुपए भी लिए गए। कुछ दिन बाद ही अचानक महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से हटा दिया गया। जब कुछ महिलाओं ने ऐसा करने का कारण पूछा तो भावना ने ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाने की बात कही। इसके कुछ दिन बाद उसने बातचीत करना ही बंद कर दिया। इसके बाद महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ। इनमें से श्वेता वैष्णव ने मामले की लिखित शिकायत बसना थाने में दी है। बसना टीआई लेखराम ठाकुर ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच पड़ताल करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
1 comment
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?