आज WHO के विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह की बैठक, बूस्टर खुराक देने की मिल सकती है मंजूरी

by sadmin

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया दहशत के साए में है। विकसित राष्ट्रों के अलावा कई देशों में बूस्टर खुराक देने की मांग हो रही है। आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह की बैठक होने जा रही है। बैठक में बूस्टर खुराक को मंजूरी मिलने की संभावना है। बैठक में इम्यूनोजेनेसिटी, प्रभावशीलता, सुरक्षा, साक्ष्य पर भी चर्चा हो सकती है। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने केंद्र सरकार से डाक्टर स्वास्थ्यकर्मियों व सफाईकर्मियों सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की मांग की थी। साथ ही इसके अलावा संसद की एक समिति ने मौजूदा वैक्सीन के प्रभाव का मूल्यांकन करने और बूस्टर डोज की आवश्यकता पर शोध करने की सिफारिश की है। बच्चों के टीकाकरण पर अभी फैसला नहीं हालांकि अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके साथ ही बच्चों के टीककरण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ दिन पहले कहा था कि वैज्ञानिक सलाह पर सरकार बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज पर निर्णय लेगी

Related Articles

Leave a Comment