दुर्ग / परमेदु वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल का परमदु वैलफेयर सोसाइटी के
प्रदेशाध्यक्ष एवं समाज सेवी नविता शर्मा के द्वारा अपने साथियों के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, मती नविता शर्मा ने विधायक और महापौर को दुर्ग को पूरे देश मे 83 से 17 वां रैंक और प्रदेश में 3 स्टार स्वच्छता पर मिलने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मान किये जाने पर बधाई और शुभाकामनाएँ दी।
ओमिक्रान वायरस के बारे में भी चर्चा की गई,महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हम पुरी तरह सजग है एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शासन और निगम प्रशासन तैयार है,उन्होंने कहा कि लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है,संक्रमण से डरे नही अपने आपको और दूसरों सुरक्षित रखें एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क का उपयोग करें।
इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी नीलु सिह,कविता पांडे, जयवर्धन,वंदना ,खुशहाल कौर, सविता साहु,सुनीता पांडे आदि मौजूद थे।
-विधायक अरुण वोरा ने सम्मान के मौके कहा कि हम सभी को वीरांगना की वीर धरा के आप जैसे वीर नागरिकों पर गर्व है। कोरोना काल मेें जहां अपनों के बीच दूरिया बढ़ गईं थीं, तो वहीं आप जैसे कोरोना वारियर दूसरों की मदद के लिए आगे आए।
-महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आप सभी आगे भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ते रहें।