210
भिलाई। छावनी क्षेत्र के नागरिकों को भी पट्टा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सीए म ने पहल कर दी है। इसके बाद से छावनी क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पार्षद तुलसी पटेल ने इस खुशी के अवसर पर लोगों को घर-घर जाकर मिठाईयां बांटी। क्षेत्र में जमकर पटाखे फोड़े गए और खुशियां मनाई गई। पार्षद तुलसी पटेल ने अपने वार्ड के लोगों के घर-घर जाकर इस खुशी को मनाया और सब को मिठाइयां खिलाई। इस अवसर पर तुलसी पटेल ने सब को बधाई और धन्यवाद दिया। साथ ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधायक की अथक प्रयासों से ही लोगों का वर्ष पूराना सपना पूरा होने वाला है।