सीआरपीएफ कैंप बंदरचुआं में पुलिस महानिरीक्षक ने नवनिर्मित विश्राम गृह का किया शुभारंभ

by sadmin

कैम्प में सैनिक सम्मेलन का भी किया गया आयोजन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रहे जवानों का किया उत्साहवर्धन

पुलिस महानिरीक्षक ने जवानों के साथ मनाया धनतेरस, दीपावली की दी बधाई, जवानों को बांटी गई मिठाइयां

बलरामपुर. विकासखंड कुसमी के नक्सल प्रभावित बंदरचुआं स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने नवनिर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन किया। सीआरपीएफ कैंप में नए विश्रामगृह के बनने से वरिष्ठ अधिकारियों के आवागमन तथा रुकने की समुचित व्यवस्था हो पाएगी तथा उनके निर्देशन में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को गति मिलेगी।
सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन के बंदरचुआं स्थित कैंप में धनतेरस के अवसर पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार यादव ने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बहुत ही उपयोगी और हर्ष का दिन है, कि मैं आप लोगों के साथ धनतेरस मना रहा हूँ। पुलिस महानिरीक्षक श्री यादव ने कहा कि नवीन विश्राम गृह के निर्माण से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा सही दिशा में कार्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। पुलिस महानिरीक्षक श्री यादव ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में हमने सीआरपीएफ के साथ मिलकर काम किया है और यहां भी हम मिलकर साथ काम करेंगे। कई ऑपरेशंस में सीआरपीएफ के जवानों की क्षति हुई है, उसके बाद भी उसी लगन, तन्मयता और सेवा भावना से आप सभी काम कर रहे हैं, यह बहुत प्रेरणादायी है। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की उपस्थिति ही विश्वास का परिचायक है। यदि आप की उपस्थिति के बावजूद लोगों का विश्वास कम होगा या वे सभी असुरक्षित महसूस करेंगे तो निश्चित ही हमारा मनोबल भी कम होगा। लोगों का विश्वास कम नहीं होना चाहिए, इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है। पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव ने कहा कि लीडर जैसा होता है, उसकी फोर्स ठीक वैसे ही काम करती है। हम जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, जिससे हम नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। निश्चय ही पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने और एक दूसरे की मदद करते हुए उनका हाथ थामें। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी परिवार से दूर हैं तथा मूलभूत सुविधाओं की चुनौतियों के बीच आप अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जवानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विश्राम गृह के बनने से हमारे आगे की गतिविधियों को शीघ्र पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने सभी जवानों को दिपावाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसे हम शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करेंगे तथा अन्य जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर आपको सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि विश्राम गृह की बहुत अधिक उपयोगिता है, क्षेत्र में शांति स्थापना के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। निश्चित ही क्षेत्र में अधिकारियों की आवाजाही शुरू होगी और वे भी सतत संपर्क में रहकर क्षेत्र की गतिविधियों व परिस्थितियों से अवगत रहेंगे। उनके निर्देशन में पुलिस व सीआरपीएफ के अभियान को सही दिशा और बल मिलेगा। जशपुर के पुलिस अधीक्षक, 81 वीं बटालियन जशपुर के सीईओ तथा 62 वीं बटालियन बन्दरचुआं के सीईओ श्री वी.वी. राजू ने भी जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अधिकारियों ने जवानों को दीपावली के उपलक्ष्य पर उपहार स्वरूप मिठाईयां प्रदाय की।
तत्पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति, लोगों की आजीविका के साधन, सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और दैनिक गतिविधियों की सूक्ष्म जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों के साथ मिलकर सर्वाधिक खेती किये जाने वाले टाऊ के खेतों का अवलोकन किया

पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

बंदरचुआं स्थित सीआरपीएफ कैंप में विश्राम गृह के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री अजय कुमार यादव, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल, सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन के सीईओ श्री वी.वी. राजू, 81 बटालियन जशपुर श्री संजीव कुमार ने वृक्षारोपण किया।

पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव ने सबाग स्थित सीआरपीएफ कैंप का किया औचक निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखकर हुए संतुष्ट, कहा-मूलभूत सुविधाओं और जरूरतों को शीघ्र पूरा किया जाएगा

पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा श्री अजय यादव ने आज सबाग स्थित सीआरपीएफ कैंप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था और उनके द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सुक्ष्म में जानकारी ली। कैंप परिसर की सुरक्षा व्यवस्था देखकर वे संतुष्ट हुए और अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते रहें ताकि किसी भी प्रकार नक्सल गतिविधियों का पता चल सके। अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि परिस्थितियां विपरीत हैं, हमें उसी के अनुरूप कार्य करना होगा। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री कुंदन कुमार को परिसर में पानी की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) को निर्देशित करते हुए अधिकारियों का दल भेजने को कहा ताकि तत्काल कैंप की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, टूआइसी 62वीं बटालियन श्री रामनारायण चौधरी, एसडीएम शंकरगढ़ श्री प्रवेश पैंकरा, तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह सहित सीआरपीएफ के अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ जवान उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 861/2021/फोटो 01 से 06

जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

प्रदर्शनी देखने लोगों का लगा रहा हुजूम, संसदीय सचिव श्री यू.डी. मिंज ने किया स्टॉल का अवलोकन, कहा-शासन के योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल जरूर देखें

शासन की योजनाओं के ब्रोसर, जनमन सहित कई पाम्पलेट का किया गया वितरण

प्रदर्शनी से शासन की योजनाओं की मिल रही है जानकारी

बलरामपुर 02 नवम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में सरकार की सभी महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं की जानकारी तथा उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए सुदूर वनांचलों से लेकर नगरवासियों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर द्वारा प्रतिमाह प्रकाशित होने वाली जनमन पत्रिका, किसान मार्गदर्शिका, कोरोना गाईडलाइन सहित विभिन्न प्रकार के ब्रोशर तथा पम्पलेट जनसामान्य को वितरित किया गया।
संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मुख्य कार्यक्रम में अपने उदबोधन के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए आमजनों से स्टॉल का अवलोकन करने को कहा ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं की सटीक व विस्तृत जानकारी मिल सके। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो की जानकारी देने के लिए छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, डॉ खूबचंद बघेल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, कुपोषण, गरीबी और बेरोजगारी ,अशिक्षा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाएं शामिल थी। साथ ही जिले में हुए नवाचार, जनजागरूकता अभियान, खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी फ़ोटो के माध्यम से दी गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे विकासखण्ड रामचंद्रपुर के नेहरूनगर निवासी श्री संदीप कुमार ने बताया कि कई योजनाओं की सटीक व विस्तृत जानकारी एक साथ मिलने से निश्चित ही लोगों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणजनों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रदर्शनी लगनी चाहिये ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सीधी जानकारी मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment