अखिलेश की हुंकार सुभसपा और सपा के लोग एक हो गए, हो सकता हैं 400 सीटें जीत जाए

by sadmin

मऊ । उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हम एक होकर आगे चले और संघर्ष करें,तब उसका कोई मुकाबला नहीं है। जब रैली का फैसला नहीं हुआ था तब आंकलन करने वाले कुछ आंकलन कर रहे थे, कि कौन कितनी सीटें जीतेगा लेकिन जैसे ही गठबंधन हुआ है आंकलन करने वालों ने महसूस किया कि अब इस गठबंधन को कोई रोकने वाला नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि सुभसपा और समाजवादी पार्टी के लोग एक हो गए हैं।इसके बाद हो सकता है कि जनता 400 सीटें भी जिता दें। उन्होंने कहा कि यह आपके भविष्य का चुनाव है, खोए हुए सम्मान को पाने का चुनाव है। इसी बीच उन्होंने रैली में मौजूद जनता से पूछा कि एक होकर भाजपा का सफाया होगा कि नहीं होगा?
उन्होंने कहा कि हमें महसूस हो गया है, कि झूठ बोलने वालों की साजिश अब दलित और पिछड़ों के बीच में नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज में सफर करने का सपना दिखाया था लेकिन आज महंगाई ने हालात कर दी कि चप्पल पहनने वालों की मोटर साइकिल भी खड़ी हो गई है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? आज मोटर साइकिल भी खड़ी हो गई। अखिलेश ने कहा कि लॉकडाउन के समय में भाजपा सरकार ने गरीबों की कोई मदद नहीं की। बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं। इतना ही नहीं कोरोना के समय जब सबसे ज्यादा मदद करनी चाहिए थी तब बेसहारा छोड़ दिया। उस वक्त बहुत से सगे-संबंधी दवाई के लिए घूमते रहे लेकिन उन्हें न तो बिस्तर मिली, न दवाई मिली। किसी भी सरकार ने मदद नहीं की और गरीबों की मौत हो गई। ऐसा संकट भाजपा ने पैदा किया। इसी बीच मेडिकल कॉलेजों के उद्धाटन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 9 मेडिकल कॉलेजों को खोलने का वादा किया। पर्दा लगाकर उद्धाटन कर दिया लेकिन जब पर्दे के भीतर देखा गया तो सबके सब मेडिल कॉलेज खोखले थे।

Related Articles

Leave a Comment