भारी बारिश से नेपाल में भूस्खलन व बाढ़, 48 लोगों की जान गई

by sadmin

काठमांडू । भारी बारिश के कहर से जूझ रहे नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ आपदा ने पिछले 48 घंटे में 48 लोगों को लील लिया जबकि 31 लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना तथा पुलिस को लगाया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, पूर्वी नेपाल के इलम जिले में सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा दोती में नौ लोगों को जान गंवानी पड़ी। मंत्रालय के प्रवक्ता फणीन्द्र मणि पोखरेल के अनुसार हुमला, धनकुटा और पंचथर में भूस्खलन के कारण छह-छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बैतड़ी में चार, कालिकोट, डडेलधुरा, प्यूथन और उदयपुर में एक-एक तथा सुनसरी में दो लोगों की मौत हुई। इस बीच प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मृतकों के परिजनों और बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Comment