मुंबई। इन दिनों ड्रग्स का कारोबार करने वालों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. खास कर ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कार्रवाई में एक कंटेनर से 25 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त की गई. अंतराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत करीब सवा सौ करोड़ रुपये है. इस कंटेनर को नवी मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर पकड़ा गया. इस मामले में जयेश सांघवी नाम के एक बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई का 62 वर्षीय बिजनेसमैन ईरान से मूंगफली तेल की एक खेप में 25 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी कर रहा था. डीआरआई के अधिकारियों ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा में ईरान से आए एक कंटेनर को हिरासत में लिया था और 4 अक्टूबर को तलाशी ली. आपको बता दें कि पिछले महीने मुंबई हवाईअड्डे पर दो महिलाओं को सीमा शुल्क अधिकारियों ने करीब 5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. जब्त ड्रग्स की अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक मां-बेटी को पकड़ा था जो दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से आई थी. इन दोनों ने हेरोइन को अपने ट्रॉली बैग के साइड पॉकेट में छुपाया हुआ था. इनके पास से 4.95 किलोग्राम हेरोइन मिली थी. हवाई अड्डे पर किसी व्यक्तियों से ड्रग्स की ये सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि ये हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है क्योंकि यात्री आमतौर पर एक बार में दो किलोग्राम से अधिक ड्रग्स नहीं ले जाते हैं. अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक मुंबई पुलिस ने नशीले पदार्थों से संबंधित 3,333 मामले दर्ज किए हैं, 3,575 लोगों को गिरफ्तार किया है और 86.50 करोड़ रुपये मूल्य के 3,813 किलोग्राम विभिन्न प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए हैं. एएनसी ने इनमें से 88 मामले दर्ज किए. इन मामलों के संबंध में 129 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 60.16 करोड़ रुपये मूल्य के 2,569 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए.