भारत | में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। दैनिक मामलों के साथ-साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,833 मामले सामने आए हैं। देश में एक्टिव मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है, मार्च 2020 के बाद से यह सबसे कम है। हालांकि त्योहारों के सीजन को आता देख विशेषज्ञों ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।
भारत एक्टिव मामलों की संख्या 2,46,687 है, यह 203 दिनों में सबसे कम है. इतना ही नहीं देश में कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़ा है। वर्तमान में यह 97.94% है। मार्च 2020 के बाद से यह सबसे अधिक है।
पिछले 24 घंटों में 24,770 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,31,75,656 हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीजों की साप्ताहिक संख्या में भी कमी देखी गई है। पिछले 103 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.68%) 3% से कम बनी हुई है।
दैनिक सकारत्मकता दर भी पिछले 37 दिनों से (1.68%) 3% से कम है। कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग भी चल रही है, अभी तक देशभर में 57.68 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं लोगों को वायरस से सुरक्षा देने के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भारत में अब तक कुल 92.17 टीके लगाए जा चुके हैं।