दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा द्वारा ग्राम चितालुर में पोटाकेबिन कारली का अस्थाई रूप से संचालित करने हेतु उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने उध्बोधन में बच्चों को बेहतर तरीके से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। अधीक्षक एवं शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम चितालुर सरपंच सोमडु भास्कर द्वारा पोटाकेबिन कारली को चितालुर में संचालित करने हेतु सहयोग एवं सहमति दी गयी। सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने आश्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा द्वारा ग्रामवासियों को आश्रम संचालन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक एस.एल.सोरी, दन्तेवाड़ा अधीक्षिका श्रीमती सुमित्रा सोरी, चितालुर ग्राम के उपसरपंच विमला कर्मा, पंच, अधीक्षक पोटाकेबिन कारली, चितालुर के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।