शिमला| हिमाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश का दौर जारी है और इसके साथ ही पहाड़ों के दरकने और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला पर्यटन नगरी शिमला का है। यहां भूस्खलन के कारण 8 मंजिला इमारत महज 7 सेकंड में भरभरा कर गिर गई। गनीमत यह रही कि समय रहते खतरा पता चल गया था और इमारत को पूरी तरह खाली करवा लिया गया था।यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर गुरुवार को हुई।
यह बिल्डिंग शिमला की उन इमारतों में शामिल थी, जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने जर्जर और खतरनाक घोषित किया था। इस साल भारी बारिश का कारण बिल्डिंग की नींव हिल गई थी। यह भी कहा जा रहा है कि इमारत नियमों की अनदेखी कर बनाई गई थी। शिमला में 8 मंजिला इमारत बनाने की अनुमति नहीं है। वहीं जब यह इमारत ढही तो इसकी चपेट में आकर एक अन्य दो मंजिला इमारत को भी नुकसान पहुंचा।हिमाचल प्रदेश में इस साल भी बारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस बार में मानसून के दौरान राज्य में भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 246 लोगों की मौत हो गई है।
44
previous post