इंद्रिरा मार्केट व्यवस्थिकरण में व्यापारियों का सहयोग मांगने हेतु व्यपारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ मार्केट क्षेत्र का आयुक्त ने किए विजिट

by sadmin

त्योहारी सीजन को देखते हुए अफसरों को बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाओ के लिए दिए आवश्यक निर्देश.

दुर्ग। नगर पालिक निगम, आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा मार्केट क्षेत्र का व्यवस्थितकरण को लेकर व्यपारियो का सहयोग मांगने हेतु पहुँचे मार्केट, व्यपारीसंघ के प्रतिनिधियों के साथ बाजार क्षेत्र का विजिट किया। इस दौरान इंदिरा मार्केट मोती कंपलेक्स पुराना बस स्टैंड प्रशासनिक भवन तहसील कार्यालय एवं कुंआ चौक आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए दुकानों के सामने सामान बाहर बरामदे आदि में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को दुकान के भीतर व्यवसाय करने की समझाइश दी गई है।यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु कस्तूरबा बाल मंदिर की साफ-सफाई कर पार्किंग बनाने और टी बी अस्पताल के सामने की रिक्त भूमि की साफ सफाई कर पार्किंग बनाया जाएगा इससे शहर एवं बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही मैं विराम लगेगा उन्होंने मार्केट क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए, अग्रवाल मिष्ठान भंडार के सामने स्थित कुएं में स्लैप डालने तथा निगम के पुराने एवं जर्जर हो चुके दुकानों को तोड़कर नया दुकान का प्रस्ताव तैयार किया जावेगा निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाश थवानी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा एवं इंद्रिरा मार्केट व्यपारी संघ के प्रतिनिधिगण मौजूद थे इस दौरान मार्केट व्यवस्थिकरण योजना बेहतर तरीके से किया जाएगा,चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यपारीसंघ के प्रतिनिधियो के साथ मार्केट क्षेत्र का जायजा लिया गया।व्यपारी संघ का सुझाव प्राप्त किया गया,उस पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment