कुम्हारी ब्रिज में एप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर, पावर हाउस में सर्विस रोड मेंटेंनेंस का कार्य कराया जा रहा

by sadmin

-डबरापारा की सर्विस रोड भी ठीक करने कलेक्टर ने दिया निर्देश, आयुक्त को कहा करें, इस कार्य की मानिटरिंग

दुर्ग। दुर्ग से रायपुर के बीच एनएच के ओवरब्रिज एवं सर्विस रोड के मरम्मत कार्य तेजी से जारी हैं। कुम्हारी में एप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर है और पावर हाउस में सर्विस रोड मेंटेंनेंस का कार्य कराया जा रहा है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि देर रात पावर हाउस में सर्विस रोड मेंटेंनेंस का कार्य कराया गया। कलेक्टर ने भी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डबरापारा के पास सर्विस रोड की स्थिति अब भी अच्छी नहीं है। इस पर अधिक ध्यान दिये जाने की जरूरत है। एनएच के अधिकारियों ने इसे ठीक करने की बात कही। कलेक्टर ने भिलाई निगम आयुक्त को इस कार्य की देर शाम मानिटरिंग के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई बैठक में इस संबंध में निर्देशित किया गया था कि 15 अक्टूबर तक कुम्हारी ओवरब्रिज का काम छोटी गाड़ियों के आवागमन के लिए पूरा किया जाना है। इस समयसीमा को पाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें। ट्रैफिक पर दबाव न रहे, इसके लिए सर्विस रोड मेंटेंनेंस का कार्य लगातार करते रहें। जहां कहीं भी गड्ढों की मरम्मत की जरूरत होती है, तत्काल यह कार्य कराएं। उल्लेखनीय है कि बैठक में ट्रैफिक मार्शल नियुक्त करने के निर्देश भी दिये गये थे जिसके बाद 30 ट्रैफिक मार्शल लगाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Comment