दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट पहचान प्राप्त करने 29 सितंबर को आयोजित होगा शिविर, पुराने प्रमाण पत्र का भी करा सकते हैं नवीनीकरण.
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित शिविर में दिव्यांगजन दस्तावेज के साथ पहुंचकर शिविर का लाभ ले सकते है। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 प्रकार के दिव्यांगता के अंतर्गत प्रमाणीकरण हेतु छुटे हुए तथा नवीनीकरण दिव्यांगजनों का आनलाईन पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत निशक्तता के 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले जैसे कि तेजाब हमला से पीड़ित, आटिज्म, दृष्टि बाधित, सेरेब्रल पाल्सी, गंभीर मानसिक बीमारियां, बौनापन, श्रवण बाधित, हीमोफिलिया /अधिक रक्तस्त्राव, मानसिक दिव्यांग, बहु विकलांग, मल्टीपल स्कलेरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास, पार्किंसंस रोग, स्किल सेल डिसीज, स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी, मूक निःशक्तता, थैलेसिमिया हेतु प्रमाणीकरण शिविर आयोजित होगा। भिलाई शहरी क्षेत्र के ऐसे दिव्यांगजन जो उपरोक्त श्रेणी में आते है, वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुपेला में निर्धारित समय में दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं! निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने शिविर में उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
लाने होंगे यह दस्तावेज-
आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो पासपोर्ट साइज (दिव्यांगता दिखता हुआ), तथा जिन दिव्यांग जनों को नवीनीकरण कराया जाना है उनका पुराना प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।