दुर्ग। नगर पालिक निगम, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करें, निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार दिनांक 28 सितम्बर दिन मंगलवार को शहर के 10 केंद्रों में 18 प्लस और 45 प्लस के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसके लिए केंद्र निर्धारित किया गया है।
01.महावीर कोविड़ -कोविशिल्ड 200 डोज और को वैक्सीन 400 डोज
02.यूपीएचसी धमधानाका – कोविशिल्ड 200 डोज
03.यूपीएचसी पोटियाकला -कोविशिल्ड 200 डोज और को वैक्सीन 150 डोज
04.यूपीएचसी बघेरा – कोविशिल्ड 200 डोज और को वैक्सीन 150 डोज
05.कुशाभाऊ ठाकरे भवन-कोविशिल्ड 200 डोज
06.कृष्णा धर्मशाला -कोविशिल्ड 200 डोज और को वैक्सीन 100 डोज
07.यादव छात्रावास -कोविशिल्ड 200 डोज
08.कातुलबोर्ड बटालियन -कोविशिल्ड 200 डोज
09.नेहरू स्कूल तकियापारा -कोविशिल्ड 200 डोज
10.बोरसी जोन कार्यालय -कोविशिल्ड 200 डोज
इन केंद्रों में पहुचकर वैक्सीन का लाभ ले सकते है।