खमरिया के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तीन लैब होगा तैयार

by sadmin

56.44 लाख की लागत से नए स्वरूप में नजर आएगा विद्यालय, निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण कर लिया जायजा.

भिलाई नगर। भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम के प्रथम वार्ड क्रमांक 1 खमरिया के अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया! उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की, ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं इसका अवलोकन किए! उन्होंने भौतिक, रसायन एवं बायो लैब के कक्ष का अवलोकन किया! आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर छड़ खुला पाया, विद्युत के बोर्ड कुछ स्थानों पर खुले मिले! उन्होंने तत्काल इसके मरम्मत के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए! स्कूल के भीतर कुछ स्थानों पर पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए! आयुक्त ने कहा कि बाहरी कैंपस के अलावा स्कूल के अंदर छोटे-छोटे कार्यों पर भी विशेष ध्यान देना होगा! बेहतर शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल निर्मित करने व अध्ययन संबंधित तथा छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है! मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल ने उन बच्चों के लिए राह खोल दी है जो कि आर्थिक तंगी की वजह से अंग्रेजी शिक्षा का लाभ नहीं ले पा रहे थे! स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शुभारंभ होने के बाद बच्चों को हिंदी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की भी शिक्षा मिल रही है! उल्लेखनीय है कि खमरिया के अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ 2 अगस्त को किया गया था इसी दिन स्कूल के उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन भी हुआ था! स्कूल में कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मिल रही है! निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता सुनील दुबे एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे!
आकर्षक रूप में नजर आएगा स्कूल, होंगे कई सारे कार्य कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खमरिया में छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा कई सारे कार्य किए जाएंगे! 56.44 लाख की लागत से स्कूल एक नए स्वरूप में नजर आएगा! पुराने बिल्डिंग को रिनोवेट करके आकर्षक बनाया जाएगा, सुरक्षा एवं शोर-शराबे से बचने चारों ओर से बाउंड्री वॉल होगी, मुख्य प्रवेश द्वार होगा, गार्डनिंग की जाएगी, लैब निर्माण किया जाएगा, स्कूल में विभिन्न आयोजन के लिए 2 पोर्च का निर्माण होगा, पूरे मैदान में कीचड़ से निजात दिलाने पेवर ब्लॉक लगेगा, शौचालय का निर्माण होगा, पेयजल के लिए बोर की सुविधा रहेगी, इलेक्ट्रिकल पोल लगाए जाएंगे इसके अतिरिक्त आकर्षक म्यूरल बनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment