समझाइश के बाद लापरवाही हुई तो होगी सामान जब्ती की कार्रवाही:
दुर्ग। नगर निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर बुधवार बाजार विभाग प्रभारी एवं उनके टीम द्वारा इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में घूम-घूमकर 37 से अधिक व्यापारियों को दूकान से बाहर सामान न रखने की समझाइश के साथ दुकानदारों से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। हैप्पी ड्रेसेस,सच्चानन्द आडवाणी,मुकेश गंगा प्रोविजन,विकास ड्रेसेस,भवानी ड्रेसेस,राजू आहूजा साई रेडीमेट,गर्ल्स एन्ड मेंस वियर,आयूब सारा बूट,सागर बर्तन भंडार,ओम ज्वेलर्स,पारसमल जूता सेंटर,युसुब फल दुकान,ओमप्रकाश अग्रवाल,दीपक मसाला दुकान अग्रवाल मिष्ठान भंडार,नरेंद्र बर्तन भंडार समेत अन्य दुकानदारों ने अपनी सहमति देते हुए हस्ताक्षर किया गया। दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान निकलकर व्यवसायी न करें इसके बाद भी यदि दुकानदारो ने लापरवाही बनाए रखी और समझाइश को नही समझे तो निगम उसके विरुद्ध सामान जब्ती के साथ जुर्माना की कार्रवाही करेंगी।,निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्केट में सभी व्यवसाइयों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर सामान सजाकर व्यवसाय न करे। समझाइश के बाद भी लापरवाही करते पाए जाने पर शख्त कार्रवाही की जाएगी। निगम द्वारा कार्रवाही लगातार जारी रहेगी।