महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कहा मासूम, बिग बी बोले जया बच्चन ये देखकर होने वाली हैं गुस्सा

by sadmin

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के केबीसी 13 (कौन बनेगा करोड़पति 13) में हर दिन नए कंटेस्टेंट्स आते रहते हैं। शो में बहुत से कंटेस्टेंट्स अपने खेल के अलावा अन्य खास चीजें करनी की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। अमिताभ बच्चन के शो में हाल ही में गुजरात की कथक डांसर नम्रता अजय शाह नजर आईं। वह केबीसी 13 में अपने खेल के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बातचीत करने की वजह से काफी चर्चा में रहीं।
नम्रता अजय शाह ने शो में आकर अमिताभ बच्चन के साथ काफी फ्लर्टिंग भी की। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन के बारे में बड़ी बात बोल दी। दरअसल हॉट सीट पर बैठे हुए नम्रता अजय शाह ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी मासूम दिखते हैं। उनकी यह बात सुनकर बिग बी मुस्कुराने लगते हैं और नम्रता अजय शाह से कहते हैं उन्हें यही बात उनकी पत्नी जया बच्चन से भी कहनी चाहिए।अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘पत्नी जी को भी बोल दीजिएगा कि मैं बहुत ही मासूम किस्म का इंसान हूं। झगड़ा वगड़ा न किया कीजिए हमारे साथ।’ यह बात करने के बाद अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं और कहते हैं कि जया जी काफी गुस्सा करेंगीं जब वह यह एपिसोड देंखेंगी। अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर अन्य लोग भी हंसने लगते हैं। इससे पहले सोनी टीवी चैनल ने एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन नम्रता शाह के नेकलेस की तारीफ करते हैं। वहीं फिर वह बिग के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर देती हैं।

Related Articles

Leave a Comment