महापौर ने मौके पर खड़े होकर आज कराया पेंजवर्क:
दुर्ग। नगर निगम शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने निर्देशानुसार, शहर के वार्डो और निगम क्षेत्र सड़कों में गड्ढे पाटने का कार्य लगातार जारी है। महापौर ने अधिकारी के साथ निरीक्षण करने पहुचें और मौके पर खड़े होकर भरवाए गढ्ढे।उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर के सभी वार्डो में जाकर निरीक्षण करेंगे।शहर के सड़को गढ्ढे भरने का अभियान में और तेजी लाए। महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ एल्डरमेन मनीष यादव,कृष्णा देवांगन, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया उपस्थित थे।उन्होंने कहा गंभीरता से कार्य करने के लिए शख्त निर्देश दिए। सोमवार को सिंधी कालोनी,मोहन नगर,स्टेशन रोड,पटरीपार समेत अन्य जगहों पर ट्रेक्टर ट्राली में गढ्ढे पाटने का सामग्री रखकर गढ्ढे भरे जा रहे है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देश देते हुए कहा कि सड़को में सभी गढ्ढे को अच्छी तरीके से पेजवर्क करें,ताकि रुक रुककर हो रही बारिश होने पर भी गढ्ढे दोबारा गढ़ा न हो सकें।