संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट

by sadmin

मुंबई। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ काफी समय से सुर्खियों में है। बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा रहा है। वहीं रणवीर सिंह का नाम तो इसके लिए पहले से ही तय था। लेकिन, अब खबर आ रही है कि फिल्म में दीपिका की जगह आलिया भट्ट की एंट्री हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए बतौर हीरो भंसाली की पहली पसंद रणवीर सिंह थे। दूसरी तरफ आलिया भंसाली की दूसरी फिल्म में भी लीड हीरोइन बनना चाहती थीं। उन्होंने भंसाली संग दोबारा काम करने का मन बनाया हुआ था। लिहाजा उन्हें ‘बैजू बावरा’ में साइन कर लिया गया है। जब आलिया ने फिल्म की कहानी पढ़ी तो वह स्तब्ध रह गईं। उन्होंने बताया कि यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी कहानी है। पहले खबरें आ रही थीं कि फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है। हालांकि, बाद में ‘बैजू बावरा’ से दीपिका बाहर हो गईं। पिछले दिनों यह भी सुनने में आया था कि दीपिका फिल्म में रणवीर के बराबर फीस की मांग कर रही थीं, इसलिए इससे उनकी छुट्टी हो गई।

Related Articles

Leave a Comment