समिति द्वारा गणपति महाराज को लगाया 51 किलो लड्डू का भोग:
दुर्ग। सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा 56 वे गणेशउत्सव वार्ड 07 में शनिवार शाम को महापौर धीरज बाकलीवाल ने गणेश पंडाल महाआरती में पहुँचकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की इस मौके पर स्थानीय पार्षद ऒर एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया पूर्व पार्षद आशुतोष सिंह राणा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष फतेह सिंह भाटिया,समिति के संरक्षक सदस्य राजेंद्र रामटेके, दिनेश नलोडे,दानेश्वर वर्मा, कौशल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार सोनी,प्रवीण सोनी,खिलेंद्र परगनिहा, रूपेश सोनी,अनुराग मिश्रा,कमल सोनी ,गिरीश साहू,सत्येंद्र भारद्वाज,नरेंद्र अग्रवाल, रितुराज सोनी(शिबू),मयंक भारद्वाज, गितांश नायडू,राम मिश्रा, प्रभात तिवारी एवं समिति के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।
महापौर धीरज बाकलीवाल पार्षद समेत वार्ड के नागरिकों के साथ पूजा अर्चना कर शिक्षक नगर में विराजमान गणेश जी की पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने नागरिको से अपील करते हुए कहा कोरोना महामारी से बचने के लिए सुरक्षा कवच वैक्सीन लगवाए और समय समय पर सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें मास्क लगाए सुरक्षित रहे।
शिक्षक नगर के नागरिकों ने एक साथ मिल कर शनिवार शाम को गणेशोत्सव मनाया। गणेश उत्सव में पूजन का आयोजन किया, महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया के साथ पूजन में हिस्सा लिए। वार्ड वासियो ने गणेश पंडाल में पहुचकर अपने परिवार के साथ गणेश वंदना की। इस दौरान महापौर ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना चाहिए और उनमें आध्यात्मिकता और देशभक्ति के मिश्रण को विकसित करना चाहिए।