बीएसपी में हिन्दी दिवस का गरिमामय आयोजन, हिन्दी में कार्य करने वाले हुये सम्मानित

by sadmin

राष्ट्रीय एकता को सशक्त करती है हिंदी : अनिर्बान दासगुप्ता

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने आज दिनांक 14 सितम्बर, 2021 को मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में हिन्दी दिवस का गरिमामय आयोजन किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रषासन) एस के दुबे, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता तथा उपस्थित कार्यपालक निदेशकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। उपस्थिति अतिथियों का महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन तथा जनसंपर्क) जेकब कुरियन द्वारा पुस्तक भेंट कर किया गया। उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एवं राजभाषा प्रभारी सौमिक डे द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा केन्द्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा सेल चेयरमेन श्रीमति सोमा मण्डल के संदेशों का भी वाचन किया गया। इस क्रम में कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास ने सदन में उपस्थित हिंदी प्रेमियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलायी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि देश की प्रगति को आम जनता तक पहुंचाने के लिये हमें आमजनों के भाषा का प्रयोग करना होगा और वह भाषा है हिंदी। हिंदी भारत की सर्वाधिक बोली व समझी जाने वाली भाषा है। हमें सरल हिंदी का प्रयोग करना चाहिए साथ ही हमें क्लिष्ट हिंदी के प्रयोग से बचना चाहिए। हिंदी हमारे राष्ट्रीय एकता को सशक्त करती है। हिंदी की विशेषता यह है कि जैसे इसका उच्चारण किया जाता है वैसे ही इसे लिखा जाता है। आज यूनिकोड के माध्यम से कम्प्यूटर में भी हिंदी में काम करना आसान हो गया है। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि हमें त्रिभाषा फाॅमूला का प्रयोग करना चाहिए हिंदी के साथ-साथ हमें अपने मातृभाषा को भी सीखना चाहिए। हिंदी के साथ-साथ हमें क्षेत्रीय भाषाओं का भी सम्मान करना चाहिए।
अपने उद्बोधन में बीएसपी के योगदान को रेखांकित करते हुए अनिर्बान दासगुप्ता ने आगे कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हिन्दी के प्रयोग में सदैव ही अग्रणी रहा है। हिंदी के प्रचार-प्रसार में सेल-बीएसपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। आज सैप जैसे साॅफ्टवेयर में भी हिन्दी में नोटशीट लिखने की सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है। हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपनी ऊर्जा लगाये, अपना पुरा काम हिंदी में करें।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रषासन), एस के दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र विगत कई दशकों से राजभाषा हिंदी के प्रयोग में अग्रणी रहा है। भिलाई के राजभाषा प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मानित किया गया है। आप सभी हिंदी प्रेमियों तथा पुरस्कार विजेताओं से अपील है कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान देते हुये दूसरों को भी हिंदी में कार्य करने के लिये प्रेरित करें। बोलने के साथ ही हिंदी का लेखन में भी प्रयोग कर अपने कार्यलयीन कार्य को हिंदी में संपादित करें।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) जितेन्द्र मानिकपुरी और धन्यवाद ज्ञापन एजीएम (पर्यावरण) श्रीमति बी अनुराधा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के रामविशाल, धनंजय मेश्राम, मनोज सोनी, श्रीमति नितिशा साहू, रामखिलावन ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कार्मिक व विभागों का विवरण इस प्रकार है-
राजभाषा उन्नयक सम्मान -2021 से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में शामिल है मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (माइंस एवं रावघाट), राकेश, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं), अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं), आनंद कुमार तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (ट्रैफिक) टी एंड डी, बिप्लव डे, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं-कोक ओवन एवं मिल्स), सुनील कुमार कटारिया, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक), जी अच्युत राव, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग), यू के झा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं)।

राजभाषा विशिष्ट सेवा सम्मान -2021 से सम्मानित होने वाले कार्मिक व अधिकारियों में शामिल है- रेल मिल के रमेश कुमार द्विवेदी, एसीडब्ल्यूई के नारायण प्रसाद पाण्डेय, मर्चेंट मिल के बी टी रेड्डी, पीपीसी के दीनू राम तारम, वायर राड मिल के सतीश कुमार वर्मा, एसएमएस-2 के जय प्रकाष सोनी, टी एंड डी के अरविंद कुमार चंद्राकर, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के सुनील सोनी, कार्मिक विभाग के नरेंद्र कुमार इंगले, नगर सेवाएं से भूपेश कुमार धोटे, ईडी प्रोजेक्ट सचिवालय के आलोक कुमार मिश्रा, वित्त एवं लेखा से श्रीमति स्मिता जैन, बीई से श्रीमति रूखमनी ठाकुर, जनसंपर्क विभाग के सत्यवान नायक, जेएलएन अस्पताल के लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, आंतरिक अंकेक्षण से श्रीमति संगीता भांगे, नगर प्रशासन राजहरा से महेन्द्र कुमार कछवाहा, प्लेट मिल से यंषवत सिंह कुर्वेती, नंदिनी माइंस से विमल सिंह, ओ एंड एम से श्रीमति सरस्वती।

सर्वश्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी -2021 से एचएमई विभाग के उपमहाप्रबंधक रंजन कुमार पंडा को सम्मानित किया गया।
राजभाषा समूह/कार्यालय पुरस्कार -2021 से सम्मानित होने वाले विभागों में शामिल है- सर्तकता विभाग, ईडीडी-केन्द्रीय अभिलेखागार, वित्त एवं लेखा विभाग -प्रचालन लेखा, नगर सेवाएं विभाग – प्रवर्तन अनुभाग, पर्यावरण प्रबंधन कार्यालय, विद्युत संगठन-शक्ति प्रणाली विभाग (पीएसडी), इंस्ट्रूमेंटेशन एवं आॅटोमेशन-एसपी-3 कार्यालय, एसएमएस-2-मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, सुरक्षा अभियांत्रिकी एवं अग्निषमन विभाग- सड़क सुरक्षा इकाई, ट्रैफिक विभाग-सिग्नलिंग अनुभाग।

निदेशक प्रभारी राजभाषा वैजयंती पुरस्कार -2021 से गैर-संकार्य क्षेत्र में कार्मिक विभाग को, संकार्य क्षेत्र में स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 को तथा खदान क्षेत्र में राजहरा माइंस समूह को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Comment