भिलाई। दिनांक 12.09.2021 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ टांगसूडो एसोसिएशन मुख्य ब्रांच भिलाई, जिला-दुर्ग द्वारा फर्स्ट ओपन छत्तीसगढ़ स्टेट ई-काता/किक टांगसूडो कराटे चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेन्ट में खिलाड़ियों को अपने काता और किक का विडियो बनाकर व्हाट्सअप या ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का एज केटेगरी (7 वर्ष के नीचे से 20 वर्ष के ऊपर) द्वारा चयन कर उपलब्धि प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 130 खिलाड़ी जिसमें 50 बालिका एवं 80 बालकों ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, कोरबा, कोण्डागाँव, चांपा के खिलाड़ी थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 64 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम-पर्णवी जंघेल, सोनालिका साहू, मेघा साहू, आकांक्षा देवांगन, मनुराज जंघेल, अर्जुन साहू, वीरेन्द्र जंघेल, बी. रोनक, वैभव यादव, एन. तानिश, एन. आयुष एवं द्वितीय-प्रक्रुति बेडेकर, हर्षिका वर्मा, वाणी साहू, सृष्टि केशरी, सुप्रिया वर्मा, चातिका निर्मल, भूमिका देवांगन, हर्षा यादव, अनंत विजय वर्मा, गजेन्द्र जंघेल, विकास गुप्ता, भावेश कुमार, अमित कुमार पाल, देवेन्द्र निषाद, रामकुमार साहू, कौशल यादव, जयदीप साहू तथा तृतीय-मिष्ठी वर्मा, हेलेना वर्मा, साक्षी सरकार, नवनीत यादव, कशिश, हर्ष टांडेंकर, चाँदनी पटेल, भावना साहू, अंजली कुमारी, बी. वेंकट, भोलेश दास, शैलेष साहू, कविता बंजारे, टीलेश्वरी साहू, एवन कुमार तथा अन्य खिलाड़ियों ने इस प्रकार मेडल प्राप्त किया।
कार्यक्रम में माईक संचालन श्रीमती लक्ष्मी जंघेल व कु. पर्णवी जंघेल ने की।
इस प्रतियोगिता में –
मुख्य अतिथि – उत्तम वर्मा (संचालक यू. व्ही. पावर सर्विस स्टेशन, कुरूद भिलाई)
विशेष अतिथि – मूलचंद वर्मा (मार्गदर्शक एवं सलाहकार)
विशेष अतिथि – संजीव सक्सेना (डायरेक्टर- मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद भिलाई)
विशेष अतिथि – डॉ. प्रमोद कुमार यादव (विभागाध्यक्ष-दुर्ग विश्वविद्यालय, शारिरिक शिक्षा)
विशेष अतिथि – जीराखन वर्मा (मार्गदर्शक एवं सलाहकार)
विशेष अतिथि – श्रीमती ओमकेश्वरी वर्मा (संचालिका यू. व्ही. पावर सर्विस स्टेशन, कुरूद भिलाई)
अतिथि – आर के सरकार (भूतपूर्व सैनिक)
उपरोक्त अतिथियों ने पधारकर विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका सम्मान किया यह मेडल व सर्टिफिकेट उत्तम वर्मा (विनायक वेन्चर गवर्नमेन्ट कान्टेक्ट्रर) के सौजन्य से प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि उत्तम वर्मा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों को याद कर कहा कि एक दिन ये खिलाड़ी भी इसी तरह अथक परिश्रम कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश व राज्य का नाम रोशन करेंगे। तथा यह भी कहा कि कराटे खेल बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स करने का अच्छा विद्या है। अतः बालिकाओं को यह खेल अवश्य सीखनी चाहिए।
इसी तरह अन्य अतिथियों ने भी विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन व शुभकामनाएं प्रदान की ।
एसोसिएशन के पदाधिकारी सेंसई प्रमोद कुमार तिवारी (ब्लैक बेल्ट), सेंसई दिनेश साहू (2दक ब्लैक बेल्ट), ने इस खेल के उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान की तथा सेंसई संतोष कुमार जंघेल (ब्लैक बेल्ट) ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पालकों, कोच व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
39