12 सितम्बर दिन रविवार को दुर्ग निगम क्षेत्र के 10 केन्द्रों में सिर्फ कोविड शिल्ड का टीका लगाया जाएगा:

by sadmin

10 केंद्रों में कोविद शील्ड 2100 डोज उपलब्ध:

दुर्ग। नगर निगम आज निगमायुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर दिनांक 12 सितंबर दिन रविवार को 18 + एवं 45 + उम्र समूह के लोगों को सिर्फ कोविद्शील्ड का टिका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए निगम क्षेत्र के 10 निर्धारित केन्द्र में 18 + एवं 45 + आयु वर्ग के लिए प्रथम और द्वितीय डोज का लगाया जाएगा।

*इन 10 केन्द्रों में लगेंगे कोविद्शील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका*
1.महावीर कोविड़ – 400 डोज
2.यूपीएचसी बघेरा -300 डोज
3. यूपीएचसी धमधानाका -400 डोज,
4.UPHC पोटियाकला -200 डोज
5.यादव छात्रावास – 200 डोज
6.वाचनालय शिक्षक नगर -200 डोज
7.जोन कार्यालय उरला -200 डोज
8.कुशाभाऊ ठाकरे भवन -200 डोज
9.विवेकानंद भवन – 200 डोज
10.कृष्णा धर्मशाला -200 डोज में पहुँचकर 18 + एवं 45 + आयु वर्ग के लोगों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment