68
नई दिल्ली। जिन फैमिली फर्म्स के प्रमोटर उधार लेने के लिए अपने शेयर गिरवी रखते हैं, उनके वैल्यूएशन में गिरावट आने और डूबने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसी कंपनियों के साथ एक दिक्कत यह भी आती है कि उनमें इनोवेशन पर जरूरत से कम निवेश किया जाता है। ये बातें इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने एक रिसर्च स्टडी से निकलकर सामने आई हैं।
शेयर गिरवी रखकर पूंजी जुटाना प्रमोटरों के लिए सही नहीं होता, यह धारणा गलत
ISB ने यह स्टडी कंपनी, खासतौर पर फैमिली फर्म के शेयर गिरवी रखकर प्रमोटरों या शेयरधारकों के उधार लेने के घरेलू ट्रेंड और उसके नतीजों को लेकर की है। यह स्टडी डॉ. नुपुर पवन बंग, प्रोफेसर सौगत रे, नंदिल भाटिया और प्रोफेसर कविल रामचंद्रन ने उस गलत धारणा को दूर करने के मकसद से की है कि यह तरीका आमतौर पर प्रमोटरों के लिए सही नहीं होता।