विभिन्न आंतरिक मार्गों में होर्डिंग बोर्ड हटाये जाने हेतु निर्देश

by sadmin

भिलाई-03। कार्यालय, नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न आंतरिक मार्गों में होर्डिंग बोर्ड लगाये जाने हेतु निविदा आमंत्रण की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा कराई गई। जिसके पश्चात् महापौर परिषद की बैठक दिनांक 11-01-2021 में पारित संकल्प क्र.-14 अनुसार निविदा दिनांक 05-02-2021 एवं 07-05-2021 को निविदा आमंत्रण मंगाये जाने दैनिक समाचार-पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किये गये, किन्तु निर्धारित समयावधि में कार्यालय में कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई। दिनांक 22-03-2021 को सूचना-पत्र जारी कर संबंधित एजेंसियों को अपने विज्ञापन बोर्ड हटाने निर्देशित किया गया था। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के निर्देशानुसार इसी लेख के माध्यम से समस्त विज्ञापन/होर्डिंग लगाने वाले एजेंसी को अपने विज्ञापन बोर्ड अविलंब निगम क्षेत्र के आंतरिक मार्गों से हटाने सूचित किया जा रहा है। प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस के भीतर नहीं हटाये गये विज्ञापन बोर्ड पर जब्ती की कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Leave a Comment