नई दिल्ली। साइंस-फिक्शन यानी साई-फाई शोज के दीवानों के लिए आज का दिन बेहद खास है। 1966 में आज ही के दिन अमेरिकी चैनल NBC पर स्टार ट्रैक सीरीज का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था। शुरुआत में इस सीरीज के केवल 3 सीजन ही बनाए गए थे, जो इतने पॉपुलर हुए कि स्टार ट्रैक अमेरिकी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे फेमस ब्रांड बन गया।
स्टार ट्रैक राइटर और प्रोड्यूसर जीन रॉडनबरी के दिमाग की उपज है। जीन राइटर से पहले एयरफोर्स पायलट थे। उन्होंने 23वीं सदी के आविष्कारों को ध्यान में रखकर स्टार ट्रैक को तैयार किया था। यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ प्लेनेट्स ने स्टारशिप यूएसएस एंटरप्राइज बनाया था, जिसके क्रू मेंबर्स के स्पेस एक्सप्लोरेशन के एडवेंचर्स पर इस शो की कहानी आगे बढ़ती है।
शुरुआत में बने 3 सीजन को फिलहाल ओरिजिनल सीरीज नाम से जाना जाता है। स्टार ट्रैक की ओरिजिनल सीरीज के अलावा नौ स्पिन-ऑफ टीवी सीरीज और 6 फिल्मों की एक फिल्म फ्रेंचाइजी भी शामिल है। कई मीडिया में इसके अलग-अलग एडॉप्टेशन भी हुए हैं।