‘‘गुरूपद की गुरूता का प्रतीक शिक्षक दिवस’’
भिलाई। 5 सितम्बर 2021 शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स द्वारा अपनी संस्थाओं शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर, शकुन्तला विद्यालय रामनगर, शकुन्तला विद्यालय क्रमाक-2, रामनगर तथा शारदा विद्यालय वैशाली नगर भिलाई के शिक्षकों का सम्मान शकुन्तला ऑडिटोरियम में गुरूपद को गौरवान्वित करने वाला उत्सव मनाया गया । आगन्तुक अतिथियों ने ‘तमसो माॅं ज्योर्तिगम्या’ की दिव्य भावना से माॅं सरस्वती और डाॅं राधाकृण्णन के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया । तत् पश्चात राष्ट्रगाान से राष्ट्रवंदन कर शालागीत के सम्वेत स्वर ने पूरे ऑडिटोरियम को चैतन्य ऊर्जा से सराबोर करा दिया । सभा में उपस्थित लोगों ने गु्रप के चिर वियोगी पात्रों प्राचार्य एडमिन स्व. एस. एस.गौतम, बिवास सरकार, एम पदमावती, स्वाती प्रधान को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की । शाला के प्रेणक व मार्गदर्शक स्वर्गीय गौतम सर की स्मृति में संगीत शिक्षिका ने श्रद्धांजलि रूप में गीत समर्पित किया ।
शकुन्तला गु्रप के डायरेक्ट सम्मानीय संजय ओझा ने कोविड काल में दिवगत सभी गुरूओं को याद करते हुये भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने शिक्षकों की कोविड के दौरान किये गये कार्याें की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
इसी क्रम में विशिष्ट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वैशाली नगर शिक्षण समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल जोशी, शकुन्तला विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, शारदा विद्यालय रिसाली के पूर्व प्राचार्य गजेन्द्र भोई, प्राचार्या सुतापा सरकार एवं उपप्राचार्या रंजना कुमार सभी ने कुम्हार तुल्य अपने शिष्यों को गढ़ने वाले गुरूपात्र स्वर्गीय एस.एस.गौतम सर को खोने की पीड़ा व्यक्त की और उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने शिक्षकों को कर्मठ एवं जुझारू बनने की सीख दी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शारदा विद्यालय रिसाली, शारदा विद्यालय वैशाली नगर और शकुन्तला विद्यालय रामनगर के शिक्षकों द्वारा मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया । इसी क्रम में संगीत शिक्षिका आरती जयकुमार और मोनालिका शुक्ला ने सुरले गीतों से सबका मनमोह लिया। मंच संचालन मनोज कुमार पाण्डेय और एलिशा ए. कुमार ने किया । स्मृतियों के उदगार और उपहार के बीच शिक्षक वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । आभार प्रदर्शन की बलजीत कौर (सीनियर मिस्ट्रेस) ने किया ।
इस गरिमामय आयोजन में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी रामाधार शर्मा, आर.सी. मिश्रा, रमेश तूनवाल, प्रवीण अवस्थी, अशोक पात्रों, लल्लन तिवारी आदि के साथ प्रबंधक ममता ओझा, व्ही.दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, शकुन्तला विद्यालय क्र-2 की प्राचार्या आरती मेहरा, उपप्राचार्यद्वय अनीता नायर, हेडमिस्ट्रेस कल्पना मित्रा, पुष्पा सिंह, अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर, बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, सुभाशचंद, अनामिका राय तथा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हो शिक्षक दिवस को गरिमामय बनाया ।
सुरूचि व सरस भोज के साथ शिक्षक दिवस का शानदार उत्सव सम्पन्न हुआ ।