भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की मेजबानी में शुक्रवार को जोन चेयरपर्सन लायन सरिता राठौर के साथ जोन बैठक का आयोजन स्मृति नगर में किया।
जिसमें जोन चेयरपर्सन लायन सरिता राठौर ने उनके अंतर्गत आने वाले सभी क्लब के प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी एवं कोषाध्यक्ष से उनकी मौजूदा एवं भविष्य की गतिविधियों की जानकारी ली। इस बैठक में उद्घाटन सत्र की अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मीता अग्रवाल, सम्माननीय अतिथि द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेष अग्रवाल, विशेष अतिथि लायन रुचि सरेना रहे। जोन चेयरपर्सन लायन सरिता राठौर ने अपने उद्बोधन में सभी क्लब का हौसला बढ़ाया और कहा कि सदैव सहयोग करेंगी। इस दौरान विभिन्न क्लब ने अपने-अपने योगदान अपने क्लब का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की तरफ से प्रेसीडेंट लायन रेवेका बेदी ने आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। सेक्रेट्री लायन उर्मिला ताओरी ने अब तक की गई सारी गतिविधियों की जानकारी दी एवं कोषाध्यक्ष लायन निधि कुमार ने संपूर्ण बजट पेश किया। इस अवसर पर चार्टर प्रेसीडेंट लायन विभा भुटानी भी उपस्थित थीं। लायन अंजू अग्रवाल ने मंच संचालन किया एवं लायन रेवेका बेदी ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद ज्ञापन लायन उर्मिला ताओरी ने दिया। सभी क्लब के सहयोग से यह जोन बैठक संपन्न हुई।
51