अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला: पंचतत्व में पार्थिव शरीर विलीन, अब दिलों में रहेंगे जिंदा

by sadmin

नई दिल्ली। अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला, पंचतत्व में पार्थिव शरीर विलीन, अब दिलों में रहेंगे जिंदा, सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है लेकिन वह दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी मां, बहनें, बहनोई, शहनाज गिल और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। उनके बिग बॉस के साथ भी आखिरी दर्शन के लिए श्मशान पहुंचे। सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद शहनाज गिल पहली बार मीडिया के सामने नजर आईं। जब वह घर से निकलीं तो भाई शहबाज गाड़ी में उनको हिम्मत देते रहे। गाड़ी में शहनाज बेसुध नजर आईं। वहीं गाड़ी से निकलीं तो आंसुओं से भीगे चेहरे ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की मां की तबीयत भी खराब थी। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवीज से किया गया। इस दौरान श्मशान घाट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। कोविड को देखते हुए लोगों को वहां जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि इस दौरान भारी बारिश की परवाह किए बिना उनके फैंस एक झलक पाने के लिए बाहर डटे रहे।

मॉडलिंग से टीवी तक का सफर
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी में डेब्यू किया। उनका पहला सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ था। सिद्धार्थ को ‘बालिका वधू’ से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया। सिद्धार्थ हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे।

चोट के निशान नहीं
सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि उनकी फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि ‘सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। पुलिस की एक टीम जांच के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर मौजूद है।‘

सदमे में इंडस्ट्री
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके घर पर टीवी और बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे। सलमान खान, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, रश्मि देसाई, वरुण धवन, राजकुमार राव, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Comment