मुख्यमंत्री की घोषणा पर शुरू हुआ काम.
ओपीडी से लेकर भर्ती सुविधा.
दुर्ग। नवगठित नगर पालिक निगम क्षेत्र में जल्द ही 30 बिस्तर अस्पताल खुलेगा। नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सेक्टर 10 स्थित बीएसपी के बंद हो चुके उपस्वास्थ्य केन्द्र में अब सरकारी अस्पताल संचालित होगा। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने भवन का रिनोवेशन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिसाली नगर पालिक निगम कार्यालय उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने 30 बिस्तर सुविधा युक्त अस्पताल खोलने की घोषणा की थी। घोषणा को मूर्तरूप देने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे चयनित भवन सेक्टर 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन का उपयोग पूर्व में अस्पताल के लिए होता था। भवन के स्वरूप को बिना बदले रिनोवेशन कार्य शुरू किया जाए। इस दौरान निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के अलावा निगम के अभियंता उपस्थित थे।
रिनोवेशन के पहले ले ड्राइंग- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल में सुविधाओं के अनुरूप कितनी जगह (कमरे व हॉल) की आवश्यकता होगी। इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से पहले ले ले। इसके बाद ही भवन का रंग रोंगन व रिनोवेशन कराया जाए।
टार्गेट बेस कार्य करे- बीएसपी भवन को देखते हुए कलेक्टर ने पार्किंग से लेकर मरीजों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं को ध्यान में रख रिनोवेशन करने कलेक्टर ने निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को टार्गेट लेकर कार्य शुरू करने और 1 माह के अंदर कार्य पूर्ण करने कहा, ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र शुरू की जा सके।
ओपीडी से लेकर सारी सुविधा- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में खुलने वाले 30 बिस्तर अस्पताल में नागरिकों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। यहां निर्धारित समय में ओपीडी खुलेगा। वही भर्ती मरीजों को आवश्यक जांच व निःशुल्क दवा भी दी जाएगी। महिला एवं पुरूष मरीज को भर्ती करने अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।