जामुल। छत्तीसगढ़ स्वायत्त शासी कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद जामुल के पदाधिकारीयों के कार्यकाल पूर्ण होने पर संघ के नये पदाधिकारीयों के गठन करने के लिए नीलकंठ वर्मा अध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्षता में संघ के बैठक दिनांक 31/08/2021 को दोपहर 2.00 बजे सभागार में किया गया । सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारणी को यथावत तीन वर्ष के लिए पुनः कार्यभार दिया गया । जिसमें अध्यक्ष – नीलकंठ वर्मा, उपाध्यक्ष -भानुप्रताप चौहान, श्रीमति प्रीति गुप्ता, बशीर खान, महासचिव-डोमार सिंह बंछोर, सचिव-पुनीत वर्मा, सचिन नासरे, अशोक पटेल, कोषाध्यक्ष -हीम्मतलाल मण्डावी, कार्यकारणी सदस्य -मेघनाथ सोनी, खिलावन, रामू देवांगन, ललित वर्मा, नरेन्द्र मढ़रिया, रमाशंकर, श्यामरतन पटेल, मनाराम यादव, श्रीमति जोहत्री निर्मलकर, मोहन वर्मा, श्रीमति आशा जंघेल, विशेष आमंत्रित्र सदस्य – ए.के.लोहिया (उप अभियंता), श्रीमति छाया साहू (उप अभियंता), प्रकाश मानिकपुरी (पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ) को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । बैठक में पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।
461